लखीमपुर-खीरी: सड़क पर टूटे पड़े करंट प्रवाहित तार में फंसी बाइक से विधि छात्र की मौत, भाई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीमार की मदद करने बड़े भाई के साथ गया था शिखर, शहर के बीचों बीच मुख्य मार्ग पर पड़े तार से हुआ हादसा

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के हमदर्द तिराहे के पास रविवार की देर रात अपने बड़े भाई के साथ अस्पताल में बीमार की मदद करने जा रहे 23 वर्षीय विधि छात्र की बुलट सड़क पर टूटे पड़े करंट प्रवाहित  बिजली सप्लाई केबल में फंस कर पलट गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: एएसपी के आदेशों को हवा में उड़ा गए सदर कोतवाल, ठंडे बस्ते में डाली जांच

शहर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी शिखर (23) रविवार की रात करीब ढाई बजे अपने बड़े भाई शिवम के साथ बुलट से एक बीमार की मदद करने अस्पताल जा रहे थे। हममर्द तिराहे के पास रास्ते में जब वह शिवम रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। तभी सड़क पर बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा था। उसमें करंट भी दौड़ रहा था। बताया जाता है कि बुलट बिजली के तार में फंसकर पलट गई। हादसे में दोनों को करंट भी लगा और सड़क पर गिरने के कारण दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के कुछ देर बाद शिखर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई शिवम घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। जिसे भी हादसे की जानकारी हुई। वह घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा। परिवार वाले शव घर ले आए और दोपहर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।

शिखर की मौत से मातम में बदल गईं शादी की खुशियां

विधि छात्र की असामयिक मौत से उसके घर में चल रहीं की तैयारियां पल भर में काफूर हो गईं। हादसे से जहां मोहल्ले में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है। वहीं लोगों में बिजली विभाग के प्रति खासा रोष है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। यदि विभाग टूटे तार को ठीक करा देता तो शायद हादसा टल सकता था।

शहर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी विजय कुमार शुक्ला कुंवर पेशे से अधिवक्ता थे। उनकी एक साल पहले मौत हो चुकी हैं। उनका छोटा बेटा शिखर शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर मनु लॉ कॉलेज में विधि का छात्र था। वह पढ़ने-लिखने में काफी तेज था और मृदुल स्वभाव का था। परिवार वालों ने बताया कि हादसे में मारे गए शिखर के बड़े भाई की आठ दिसंबर को शादी है। शादी की तैयारियां अंतिम दौर में थीं। घरों पर मेहमानों का आना-जाना लगा था।

वैवाहिक कार्यक्रम से पूर्व होने वाली अन्य रस्मों को लेकर आयोजित हो रहे थे। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। खुशी के पलों के बीच सोमवार का दिन परिवार वालों के लिए मनहूस साबित हुआ। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शादी की खुशियां भी पल भर में मातम में बदल गईं। मोहल्ले में भी मातम छाया हुआ है।

बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा
शहर में बिजली की सप्लाई के लिए बंच कंडक्टर सप्लाई केबल (मोटी केबल) बिछाई गई है। हमदर्द तिराहे से कंपनी बाग मार्ग पर स्थित शिवम रेस्टोरेंट के निकट रविवार की रात यह केबल टूट कर गिर गया था। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने समय रहते ध्यान नहीं दिया
, जिससे न तो लाइन बंद की गई और न ही केबल को हटाया जा सका। इस वजह से एक होनहार छात्र की जान चली गई। बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में काफी रोष है।

मुझे घटना की जानकारी नहीं है। अगर कोई जानकारी मिलती है तो इसकी जांच कराई जाएगी-उग्रसेन गौतम, एसडीओ सिटी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: क्रब से खोदा गया महिला का शव, कराया पोस्टमार्टम

संबंधित समाचार