संभल : ईंट भट्ठा के नाले में मिला जनसेवा केंद्र के संचालक का शव 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में मतावली पट्टी के रहने वाले जनसेवा केंद्र के संचालक का शव गांव ही के पास ईंट भट्ठे के नाले में मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और जेब से 10,000 रुपये मिले हैं।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिशन हत्याकर शव फेंकने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों की कहासुनी हो गई। सीओ ने समझाकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

सोमवार शाम गांव मतावली पट्टी परशुराम उर्फ नया गांव के बाहर कुछ दूरी पर राधा-कृष्ण ईंट भट्ठे पर बच्चे खेल रहे थे। तभी उन्हेंने भट्ठे के नाले में एक बोरी में बंद शव पड़ा देखा। बच्चों ने भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मजदूरों ने भट्ठा मालिक राजेश को सूचना दी।

भट्ठा स्वामी ने जाकर देखा तो बोरी में बंद शव उसी के गांव के गजेंद्र सिंह (25 ) था। गजेंद्र दो दिसंबर की शाम टांडा कोठी के अड्डे पर अपने जनसेवा केंद्र घर लौटा था। इस संबंध में उसकी मां भगवानदेई ने थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। भट्ठा स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिवार के लोगों का विरोध झेलना पड़ा।

परिजनों के पुलिस को पंचनामा की कार्रवाई से रोक दिया। मौके पर पहुंचे सीओ जितेंद्र सरगम ने मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : सम्भल: बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल

संबंधित समाचार