सम्भल: बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सम्भल, अमृत विचार न्यूज़। सम्भल कोतवाली बहजोई क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

 सम्भल कोतवाली बहजोई  क्षेत्र के गांव अतरासी निवासी 45 वर्षीय बनवारी पुत्र जगधारी के घर की छत पर जाने के लिए जीने की निर्माण कार्य चल रहा था। सोमवार को वह गांव निवासी 30 वर्षीय चिंगारी उर्फ प्रमोद को साथ लेकर पंवासा निवासी राजमिस्त्री को छोड़ने आए थे। मिस्त्री को छोड़कर वापस घर को जा रहे थे। बाइक को लेकर वह जैसे ही संभल बहजोई मार्ग पर पंवासा के नजदीक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे।

अतरासी से मृत्यु भोज में शामिल होकर अपने घर जा रहे दिलगौरा निवासी रामाशंकर, विवेक कुमार, विकास कुमार और हरिबाबू एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। दोनों की बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के लगते ही दोनों बाइकों पर सवार छहों लोग सड़क पर दूर जा गिए।

जिसमें बनवारी, प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई और रामाशंकर, विवेक कुमार, विकास कुमार और हरिबाबू गंभीर रुप से घायल हो गए और दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा को देखकर राहगीरों की मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जा में ले लिया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। गांव में सड़क हादसे में एक साथ दो व्यक्तियों की मौत होने से शोक की लहर दौड़ गई। परिजन आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

ये भी पढ़ें - संभल: दवा विक्रेता और मेंथा फर्म पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने की छापेमारी

संबंधित समाचार