बहराइच: गुड टच और बैड टच के साथ बाल श्रम और बाल हिंसा के प्रति बालिकाओं को किया गया जागरूक
अमृत विचार, जरवलरोड (बहराइच)। गुड टच और बैड टच के साथ बाल श्रम और बाल हिंसा के प्रति सीमावर्ती जरवलरोड क्षेत्र के बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया। प्रशिक्षण प्रदाता सरिता सिंह ने कहा कि 1098 बच्चों के साथ है, जरूरत पड़ने पर किसी भी वक्त डायल करें तत्काल मदद मिलेगी।
भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान द्वारा संचालित सब सेंटर साइड लाइन व थाना जरवल रोड टीम की ओर से बरौलिया गांव में स्थित विवेक दीप शिक्षण संस्थान में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।सेंटर प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि चाइल्ड लाइन का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा बाल श्रम, दुर्व्यवहार, बाल हिंसा, बाल विवाह का शिकार न हो।
5.jpg)
उन्होंने कहा कि 1098 बच्चों के साथ है। बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि यदि आप जागरूक हैं और आपको पता है कि आपको अपनी समस्या कहां बताना है तो काफी हद तक परेशानियों से बचा जा सकता हैं। टोल फ्री नंबर पर चर्चा करते हुए 1098, 1090, 108, 112, 1076, 181 आदि नंबरों को किस जरूरत के समय डॉयल किया जाए इसकी जानकारी प्रदान की।
महिला आरक्षी शिवानी त्रिपाठी ने बच्चो को गुड टच एवं बैड टच के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि यदि किसी भी समय आपको कोई भी परेशान कर रहा हो तो तुरंत अवगत कराए। अपना समय पढ़ाई लिखाई में लगाएं अनावश्यक कार्यों से बचे। मुख्य आरक्षी शकील अहमद ने बच्चों से केमिस्ट्री के कुछ सवाल जवाब किए और उन्हें पढ़ाई को लेकर टिप्स बताएं साथ में रणवीर सिंह ने बाल श्रम, बाल नशा पर चर्चा की।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनोरंजनपरक गीत, कहानी भी प्रस्तुत की गयी। जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य गोविंद प्रसाद यादव, महिला आरक्षी शिवानी त्रिपाठी एवं मुख्य आरक्षी शकील अहमद तथा उत्तम वर्मा सब सेंटर प्रभारी सरिता सिंह, टीम सदस्य विनोद सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: शहीदे आजम भगत सिंह के भांजे होंगे अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
