अयोध्या: शहीदे आजम भगत सिंह के भांजे होंगे अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
अमृत विचार, अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से 19 दिसंबर को आयोजित अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि शहीदे आज़म भगत सिंह के भांजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह होंगे। इस अवसर पर माटी रतन सम्मान भी चयनित लोगों को प्रदान किया जाएगा।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष माटी रतन सम्मान के लिए चयन समिति ने उर्मिलेश, प्रोफेसर याकूब यावर, नेहा सिंह राठौर का नाम चयनित किया है। इस अवसर पर पुरस्कार तथा छात्रों की सहायता भी की जाएगी। पुरस्कारों के लिए होने वाली परीक्षा के संयोजक मनोहर लाल इंटर कालेज के वरिष्ठ अध्यापक दानबहादुर सिंह तथा केन्द्र व्यवस्थापक कालेज के प्राचार्य बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा 16 दिसंबर को मनोहर लाल इंटर कालेज में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक होगी। समारोह की अध्यक्षता महापौर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे। इस अवसर पर अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र शादाब उल्ला खां तथा सिने कलाकार रफ़ी ख़ान भी समारोह में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: निकाय चुनाव में मुद्दा बन सकती है पयागपुर की सफाई व्यवस्था, जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर
