मथुरा: झूठे और झूठ फैलाने वाली पार्टी है भाजपा- त्यागी

सपा और रालोद मिलकर लड़ेगी नगर निकाय चुनाव

मथुरा: झूठे और झूठ फैलाने वाली पार्टी है भाजपा- त्यागी

मथुरा, अमृत विचार। पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब राष्ट्रीय रालोद को अपनी लाज बचाने के लिए नगर निकाय के चुनाव दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि बिखरे पड़े पार्टी के पदाधिकारियों एवं अपने परंपरागत वोटों को एकत्रित करने के लिए अब रालोद बड़े चौधरी यानि के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का सहारा लेने जा रही है। आगामी 23 दिसंबर को बड़े चौधरी की जयंती है।

यह भी पढ़ें- मथुरा : मस्जिद में हनुमान चालीसा का ऐलान, छावनी में तब्दील श्रीकृष्ण जन्मस्थली, ड्रोन से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर नजर

रालोद इस दिन को किसान दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन भरतपुर में बड़ी रैली का आयोजन किया गया है। रैली में भीड़ जुटाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेता जगह-जगह जाकर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पाली खेड़ा रोड स्थित एक रिसोर्ट में रालोद की बैठक हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी मौजूद रहे। उन्होंने मौजूदा प्रदेश एवं केंद्र की सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए तमाम आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे और झूठ फैलाने वालों की पार्टी  है। इसलिए पदाधिकारी इससे बचकर रहे और जनता को भी बचाकर रखें। साथ ही पदाधिकारियों से सभी वर्गों को एकत्रित करके राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने कहा कि किसान दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सेक्टर के अनुसार जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। रालोद सपा के मिलकर इस चुनाव को लड़ेगी। नगर निकाय चुनाव में इस बार इतिहास लिखा जाएगा। इस दौरान बसपा के चेयरमैन नरेंद्र सिंह गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ रालोद का दामन थामा।

इस दौरान प. योगेश द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, चेतन मलिक, डॉ अशोक अग्रवाल, बाबूलाल प्रमुख, प्रीतम प्रमुख, रामरसपाल पोनिया, रामवीर सिंह भरंगर, ठाकुर भगत सिंह जादौन, रविंद्र नरवार, सुरेश भगत, यदुवीर सिसोदिया, जितेंद्र उर्फ़ जीतू, ई बलबीर सिंह, कैलाश सिंह, अंगद बाज़ार, क़ायम क़ुरैशी, तौफ़ीक आडती, डॉ सतीश, मोतीराम ,

बच्चू सिंह चाहर,डॉ महावीर सिंह, ओमप्रकाश चौटाला, गोविंद सिंह चेयरमैन, बच्चन पहलवान, सत्यवान सिंह, आरिफ़ क़ुरैशी, सतेंद्र, संतोष पहलवान, चरण सिंह  नंदगांव, राजू चौधरी, सुनील नौहवर, राकेश चौधरी, भीम चौधरी, चंद्रवीर सिंह, हाकिम सिंह, रिंकू दिवाकर, विश्वनाथ चौधरी, अनुराग, मो. वसीम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने जाते हिंदू महासभा के पदाधिकारी गिरफ्तार