मथुरा: मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने जाते हिंदू महासभा के पदाधिकारी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाबरी विध्वंस दिवस पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया था ऐलान

मथुरा, अमृत विचार। जिले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने की कोशिश कर रहे हिन्दू महासभा के आगरा प्रभारी को पुलिस ने मंगलवार को भूतेश्वर तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- मथुरा: कड़ा संघर्ष भी नहीं बचा पाया किशोरी की जान

अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा बाबरी विध्वंस दिवस पर शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू गोपाल का अभिषेक करने की घोषणा के चलते मंगलवार को पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाएं रही। पुलिस ने ईदगाह की ओर जाने की कोशिश कर रहे हिंदू महासभा के आगरा प्रभारी समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है।

बताते चलें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने छह दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू गोपाल का अभिषेक करने की घोषणा की थी। इसकी खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी उसने तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तत्काल जिले में धारा 144 लागू की। रविवार की रात को ही हिंदू महासभा के आठ से अधिक पदाधिकारियों को घर पर ही नजर बंद कर दिया। 

मंगलवार को शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जबरन जाने की कोशिश करते हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा, आगरा जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिलाध्यक्ष मथुरा छाया गौतम समेत सात पदाधिकारियों को  पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय पूरे दिन चाक चौबंद व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखे हुए थे।

एसएसपी ने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि जिले की कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी और यदि कोई भी शांति व्यवस्था को बिगाड़ता पाया गया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले कई लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मथुरा : मस्जिद में हनुमान चालीसा का ऐलान, छावनी में तब्दील श्रीकृष्ण जन्मस्थली, ड्रोन से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर नजर

संबंधित समाचार