लखीमपुर-खीरी: पुलिस का नया कारनामा...सीज बाइक के पार्ट्स को बदला, काली से कर दी नीली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कोर्ट से रिलीज आदेश लेकर कोतवाली पहुंचा युवक, तब हुआ खुलासा, हैरत में पड़ा बाइक स्वामी

अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी। अपराधों पर कहर बनकर टूटने का दावा करने वाली सदर कोतवाली पुलिस ने ऐसा कुछ कारनामा कर दिखाया है, जिससे जहां एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। वहीं हर कोई कारनामा जानकर हैरान और परेशान है।

फर्जी तरीके से चोरियों का खुलासा करने के बाद पुलिस ने पांच महीने पहले सीज की गई बाइक के पार्ट्स ही बदल डाले। यहां तक काले रंग की इस बाइक को पार्ट्स बदलकर पुलिस ने नीले रंग की कर दी। इसका खुलासा तब हुआ। जब मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर बाइक स्वामी वाहन को रिलीज कराने पहुंचा। वह बाइक देख वह हैरत में पड़ गया। मामले का खुलासा होने के बाद से सदर कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूले हुए हैं।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: निघासन कांड में अब होगी विवेचक की गवाही

सदर कोतवाली पुलिस इन दिनों अपने कारनामों को लेकर चर्चा में है। बाइक चोरी का मसला हो, चाहे बरामदगी या फिर घरों और दुकानों में हुई चोरी। इन मामलों को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहती है। पांच दिन पहले सदर कोतवाली पुलिस शहर के दो घरों और एक नमकीन की फैक्ट्री में हुई चोरी का फर्जी ढंग से खुलासा कर दिया था।

यहां तक जब एक पीड़ित ने इसका विरोध किया तो शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने उसे धमकी तक दे डाली थी। यह मामला सोमवार को मुख्यमंत्री से लेकर लखनऊ जोन के एडीजी बृजभूषण के दरबार तक भी पहुंचा है। सच्चाई लखनऊ में बैठे अफसरों तक पहुंचने से पहले से ही सदर कोतवाली पुलिस झल्लाई हुई है। मंगलवार को नए कारनामे ने एसपी संजीव सुमन की साख पर बट्टा लगा दिया।

वहीं पुलिस की मुसीबत और बढ़ गई है। शहर के मोहल्ला राजगढ़ निवासी दीपक राज ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने उसकी हीरो स्पलेंडर काले रंग की बाइक चोरी की बताकर सीज कर दी थी और उसे 10 जुलाई 22 को जेल भेजा था।

जेल से छूटने के बाद उसने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में बाइक रिलीज करने की याचना की। कोर्ट ने बाइक को रिलीज करने के आदेश सदर कोतवाली पुलिस को दिए थे। मंगलवार को जब दीपक राज अपनी बाइक लेने कोतवाली सदर पहुंचा तो उसे बाइक महेवागंज चौकी पर होने की जानकारी दी गई। जब वह चौकी महेवागंज गया तो देखा कि उसकी बाइक नहीं थी।

पुलिस ने नीले कलर की खड़ी हीरो हांडा स्पलेंडर बाइक बताकर उसे देने की कोशिश की, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह उसकी बाइक नहीं है। उसने सदर कोतवाली पहुंचकर पूरी बात बताई। दीपक ने बताया कि उसकी बाइक के सभी पार्ट्स बदल दिए गए हैं।

उनके स्थान पर खराब पार्ट्स लगाए हैं। टंकी हीरो हांडा स्पलेंडर की नीली टंकी आदि लगाई गई है। इसको लेकर घंटों कोतवाली में हंगामा होता रहा। माल मुकदमाती बाइक के पार्ट्स बदलने को लेकर जहां पुलिस का दामन एक बार फिर दागदार हुआ है। वहीं लोग पुलिस पर ही अपराध करने का आरोप लगाते हुए तंज कसने लगे हैं।   

दीपक राज ने बताया कि चौकी महेवागंज पुलिस ने जब नीले रंग की हीरो हांडा स्पेंलडर बाइक का चेसिस नंबर और इंजन नंबर मिलाया तो उसकी ही बाइक का निकला। तब उसे गाड़ी के पार्ट्स आदि बदलने की जानकारी हुई है। इंजन और चेसिस छोड़कर बाइक के सभी पार्ट्स बदले जाने से बाइक स्वामी भी हैरत में है। उसने बताया कि वह बुधवार को कोर्ट में एप्लीकेशन देकर गाड़ी को बदले जाने की शिकायत करेगा।

शहर कोतवाल को छूटा पसीना, घंटों पीडि़त को मनाने का चला दौर
फर्जी खुलासों और आंकड़ों में खेल कर घटनाअों को छुपाने में माहिर शहर कोतवाल को जब बाइक के पार्ट्स बदले जाने का मामला खुलने की जानकारी हुई तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी। पुलिस पीड़ित बाइक स्वामी की आवभगत और उसे मनाने की जोर अजमाइस में जुट गई,  लेकिन पीड़ित ने बाइक लेने से इंकार कर दिया। पीड़ित को मनाने का दौर घंटों कोतवाली में चलता रहा, लेकिन बाइक स्वामी के अपनी बात पर अडिग रहने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

मुझे मामले की जानकारी नहीं है। थाने से बात कर लो। वहीं से पूरी जानकारी मिल जाएगी---संजीव सुमन, एसपी।

मुझे प्रकरण की जानकारी नहीं है। कोतवाल ने भी कोई ऐसी जानकारी नहीं दी है। कोतवाली से पता कर ही कुछ बता सकता हूं---संदीप कुमार सिंह, सीओ सिटी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: तिकोनिया कांड में आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों पर आरोप तय

संबंधित समाचार