पीलीभीत: रिश्तेदार के घर आते वक्त सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On


पीलीभीत, अमृत विचार। दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर आ रहे रामपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। लालपुर चौराहे पर पहुंचते ही किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी। घायल दोस्त को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत : शहर की बदहाली कैसे बताएं...जरा सी बारिश में उफनाते हैं नाले

जनपद रामपुर के थाना बिलासपुर क्षेत्र के गुरुनानक कॉलोनी के निवासी कमल कुमार (26) पुत्र रामचंद्र एक बैंक काम करते थे। सोमवार शाम करीब छह बजे वह बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में पीलीभीत आ रहे थे। उनके साथ एक मित्र पवन भी था।

जहानाबाद क्षेत्र में लालपुर चौराहा के पास पहुंचते ही बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाला वाहन लेकर उसका चालक भाग गया। सड़क पर दोनों घायलों को पड़ा देख राहगीर जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहां इलाज के दौरान देर रात कमल कुमार की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है। इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई।

पीलीभीत में रहने वाले रिश्तेदार कुछ ही देर में जिला अस्पताल पहुंच गए। बाद में रामपुर से भी परिवारीजन आ गए। जवान बेटे की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा रहा। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। एक युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।- प्रभास चंद, इंस्पेक्टर जहानाबाद।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत नगर पालिका समेत आठ सीटें सामान्य...दो अन्य में आरक्षित

 

संबंधित समाचार