फ्लैग मार्च : इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस ने कराया सुरक्षा का एहसास

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

  नगर पंचायत रुपईडीहा क्षेत्र में भी पुलिस फोर्स ने किया भ्रमण

अमृत विचार, रूपईडीहा /बहराइच। भारत-नेपाल सीमा   पर स्थित रुपईडीहा कस्बे में सोमवार को रूपईडीहा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ नानपारा राहुल पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के नेतृत्व में पीएससी बल के साथ फ्लैग मार्च की शुरुआत चकिया मोड़ चौराहा से किया।

भारी पुलिस बल के साथ चकिया मोड़ चौराहा से शुरू हुआ पैदल मार्च कस्बे के सेंट्रल बैंक चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए भारत नेपाल नो मैंस लैंड पर पहुंचा।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए लोगों में विश्वास जगाने के लिए स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को जागरुक किया गया है।

यह भी पढ़ें :-विकास के नाम पर अयोध्या को उजाड़ने की साजिश : पवन

 

संबंधित समाचार