बहराइच: 65 लाख की स्मैक बरामद, एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रेलवे स्टेशन मार्ग से नेपाल सीमा की ओर जा रहा था युवक

अमृत विचार, रूपईडीहा /बहराइच । रुपईडीहा कस्बे में रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक नेपाल निवासी युवक को रूपईडीहा थाने की पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान युवक के पास से 65 लाख मूल्य की स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक को सील कर आरोपी को मादक द्रव्य तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया गया है। 

भारत-नेपाल की खुली सीमा पर मादक द्रव्यों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। स्मैक तस्करी का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। मंगलवार रात को पुलिस को स्मैक की बड़ी खेप सीमा पार जाने की सूचना मिली। इस पर रुपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय, कांस्टेबल अशोक तिवारी, धर्मनाथ सिंह और रामवीर सिंह चौहान की टीम को रात्रि गस्त के लिए क्षेत्र में भेजा। 

गश्त के दौरान पुलिस टीम को रुपईडीहा रेलवे माल गोदाम की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक नेपाली नागरिक संदिग्ध हालत में दिखा। पुलिस टीम ने नेपाली नागरिक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 132 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए नेपाली नागरिक की पहचान सागर पुत्र मथुरा निवासी वार्ड नंंबर 1 वासुदेवपुर जिला बाके राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद स्मैक का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 65 लाख रुपए के आसपास है। स्मैक को सील कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस सड़क से गन्ने को हटवा कर रात में ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायल साकिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें-बहराइच: गन्ना ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दबकर युवक की मौत, एक गंभीर        

संबंधित समाचार