मुरादाबाद : नगरीय क्षेत्र के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कराया शैक्षणिक भ्रमण
मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूलों के छात्र छात्राओं को एक्सपोज़र भ्रमण के लिए रामपुर जिले में तारामंडल/नक्षत्रशाला दिखाने के लिए भेजा गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इससे छात्र छात्राओं का बौद्धिक विकास होगा। विज्ञान की नयी जानकारियां भविष्य में उनके लिए लाभदायक सिद्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि अभी जनपदीय विज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी बेहतर प्रतिभा दिखाकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह पाई है। इससे उत्साह बढ़ता है। शिक्षकों को छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बेटी बग्घी पर होकर सवार चली रे... पिता बोले- 27 साल बाद पूरे किए अरमान
