रायबरेली: अचानक रुकी रोडवेज बस से टकराई स्कूल बस, तीन बच्चे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

न्यू स्टेंडर्ड पब्लिक स्कूल की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त 

रायबरेली, अमृत विचार। सलोन क्षेत्र में  रायबरेली राज्यमार्ग पर रोडवेज बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से न्यू स्टेंडर्ड पब्लिक स्कूल की  बस टकरा गई।वही बस पर सवार बच्चो में चीख पुकार मच गई।मौके पर पहुँचे स्कूल प्रबंधन ने मामूली रूप से घायल तीन बच्चो को इलाज के लिए सीएचसी सलोन में भर्ती कराया है।वही रोडवेज बस चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। 

बुधवार सुबह नौ बजे एक प्राइवेट स्कूल की बस बच्चो को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी।वही सवारी लेने के चक्कर मे स्कूली बस को ओवर टेक करके रोडवेज आगे चलने लगी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रायबरेली मार्ग स्थित राजापुर कटेह के पास रोडवेज बस चालक ने सवारी बैठाने को लेकर अचानक गाड़ी में ब्रेक लगा दी।जिससे पीछे से आ रही स्कूली बस रायबरेली की तरफ से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे गाड़ी को नियंत्रित नही कर सका और रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। 

गाड़ी की टक्कर होते ही बच्चो में चीख पुकार मच गई।स्थानीय लोग दौड़कर दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी में फंसे बच्चो की मदद के लिए भागे।वही रोडवेज बस चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला।मौके पर न्यू स्टेंडर्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य कामाक्षा सिंह स्कूल स्टाफ मोहम्मद असद पहुंच गए।दुर्घटना में मामूली रूप से घायल तीन बच्चो को तत्काल उपचार के लिए स्कूल प्रबंधन सीएचसी सलोन में लेकर गई।यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चो को घर भेज दिया गया।जबकि अन्य बच्चो को दूसरी बस में बैठाकर स्कूल भेज दिया गया।

प्रधानाचार्य कामाक्षा सिंह ने बताया कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। बस पर सवार स्कूल के सभी छात्र छात्राएं ईश्वर की कृपा से सुरक्षित है।तीन बच्चो को मामूली चोट आई है।उनका इलाज कराया जा रहा है।कोतवाल बृजेश कुमार रॉय ने बताया कि राजापुर कटेह के पास स्कूली और रोडवेज बस में टक्कर हुई थी।तीन बच्चो को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें-बहराइच: स्कूल पढ़ने गई छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, तलाश में जुटी पुलिस        

संबंधित समाचार