बहराइच: स्कूल पढ़ने गई छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, तलाश में जुटी पुलिस
शहर के बाल शिक्षा निकेतन में हाईस्कूल की है छात्रा
अमृत विचार, बहराइच। शहर के गर्ल्स इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की एक छात्रा मंगलवार शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का पता न लगने पर परेशान परिवारी जनों ने कोतवाली देहात में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि छात्रा स्कूल से निकलने के बाद अपनी सहेली के घर गई, वहां पर यूनिफार्म बदला फिर गायब हो गयी। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली देहात अंतर्गत शहर के पुलिस लाइन रोड निवासी हाई स्कूल की एक छात्रा शहर में ही स्थित बाल शिक्षा निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज मैं हाई स्कूल में पढ़ती है। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को छात्रा अपनी सहेली के साथ घर से स्कूल के लिए निकली। लेकिन छात्रा शाम को वापस घर नहीं लौटी देर शाम तक इंतजार के बाद परिवारी जनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि छात्रा स्कूल से समय से घर चली गई थी। इससे परेशान परिवारी जन पूरी रात छात्रा की तलाश करते रहे हित मित्रों के यहां पूछताछ की, रिश्तेदारी में भी खंगाला लेकिन छात्रा का पता नहीं लग सका। परेशान छात्रा के परिवारीजनों ने बुधवार सुबह कोतवाली देहात पहुंचकर बेटी के गायब होने की तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि छात्रा हाई स्कूल में पढ़ती थी, उसके गायब होने की तकरीर परिवार के लोगों ने दी है सर्विलांस टीम की मदद से छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही छात्रा के गायब होने का खुलासा किया जाएगा।
सहेली के घर यूनिफार्म बदलकर हुई लापता
कोतवाली देहात के पुलिस को पूछताछ और जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि छात्रा स्कूल से निकलकर अपनी एक सहेली के घर पहुंची। वहां पर उसने अपना यूनिफार्म चेंज किया और चप्पल भी बदला। इसके बाद छात्र सहेली के घर से चली गई। सहेली का कहना है कि गायब छात्रा ने उसे भी कुछ भी नहीं बताया है। उधर अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: गन्ना समितियों और प्राधिकरणों में बढ़ा हुआ डीए लागू, 5 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
