जौनपुर : बदमाशों ने चाकू से किया हमला, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, करंजाकला/ जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चंबलतारा गांव में तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

डेरा यूसुफ (डेरवा) गांव के निवासी रवीश कुमार मौर्य अपने कंप्यूटर सेंटर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन बदमाश  कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचे और नोंकझोंक करने लगे। विवाद बढ़ने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। शोरगुल पर पड़ोसी बाहर निकले मगर अंधेरे का फायदा उठाते बदमाश फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी सराय ख्वाजा घनश्याम शुक्ला ने बताया कि तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दंपती से लूटे ढाई लाख के गहने

हेमापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत तरहठी निवासी राजेंद्र प्रसाद पांडेय इलेक्ट्रिक कारोबारी है। वह पत्नी अरुणा पांडेय के साथ विवाह समारोह मे शामिल होने आए हुए थे। गुरुवार को वह प्रयागराज से उतराखंड जाने के लिए मुंगराबादशाहपुर चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच  एक कार दंपती के पास रुकी। कार में चालक सहित चार लोग बैठे हुए थे।

बदमाशों ने दंपती को भरोसा में लिया और कहाकि वो सभी प्रयागराज जा रहे हैं। इसके बाद लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने दंपती को कार में बैठा लिया। आरोप है कि कुछ ही दूरी पर बदमाश कार खराब होने की बात कहने लगे इसके बाद उन्होंने दंपती को कार से उतार कर ढाई लाख गहने उड़ा लिए और कार लेकर फरार हो गये। दंपती ने जब बैग चेक किया तो बैग से जेवरात गायब थे।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : शिक्षक पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने चाकू से किया हमला, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार