लखनऊ: 56 आरओ और 145 एआरओ कराएंगे निकाय चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने नगर निकाय चुनाव के लिए आरओ -एआरओ की नियुक्ति कर दी है। कुल 56 एआरओ और 145 एआरओ नियुक्त किए हैं। नगर निगम में 93 और नगर पंचायतों के लिए 52 एआरओ नियुक्त किए गए हैं। नगर निगम में तीन वार्डों के लिए एक निर्वाचन अधिकारी के साथ तीन सहायक निर्वाचन अधिकारी और हर नगर पंचायत के वार्डों के सदस्यों और अध्यक्ष के लिए एक-एक निर्वाचन अधिकारी के साथ दो-दो सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आरओ-एआरओ की बैठक हुई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी आपकी है। अधिसूचना जारी होते ही निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। आरओ-एआरओ को चुनाव से संबंधित बुकलेट उपलब्ध कराने के साथ प्रशिक्षण में चुनाव प्रकि्या की जानकारी दी गयी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके सिंह सहित आरओ-एआरओ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी बीजेपी चीफ ने रामपुर में जीत पर दी बधाई, कही ये बड़ी बात

संबंधित समाचार