प्रयागराज मंडल ने यात्रियों से 62 करोड़ 84 लाख रुपये जुर्माना वसूला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल अपने स्टेशनों पर बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाता है। इसके अंतर्गत अप्रैल से नवम्बर के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले 9 लाख 18 हजार यात्रियों से 62 करोड़ 84 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह पिछले वर्ष की समान अवधि के 04 लाख 78 हजार यात्रियों से वसूल किये गए 30 करोड़ 66 लाख रुपये जुर्माने की तुलना में क्रमशः 92.05 प्रतिशत एवं 104.96 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि कानपुर स्टेशन पर कार्यरत सीआईटी राजेंद्र प्रसाद सरोज ने वर्तमान वित्तीय वर्ष अप्रैल-नवम्बर के मध्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वाले 11,878 यात्रियों से कुल 95 लाख 77 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मुनीम और उसके सहयोगियों ने दो लोगों पर किया रॉड और लाठी से हमला, हालत गंभीर

संबंधित समाचार