श्रद्धा हत्याकांड: 14 दिन बढ़ी आफताब की न्यायिक हिरासत, VC के जरिए हुई कोर्ट में पेशी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी। अदालत के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- 'पुलिस ने मेरी बेटी की शिकायत पर काम किया होता तो आज वो ज़िंदा होती', बोले श्रद्धा के पिता

सूत्र ने बताया कि पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। 26 नवंबर को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि 13 दिन के लिए बढ़ा दी थी। पूनावाला (28) ने कथित तौर पर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगाने से पहले तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था।

ये भी पढ़ें- पुलिस आयुक्त प्रणाली का एक वर्ष पूर्ण, गृहमंत्री ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित

संबंधित समाचार