अयोध्या : मंदिर के महंत पर हमला, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट स्थित लक्ष्मी नरसिंह मंदिर के साधु पर हमला हुआ है। आरोप है कि यह हमला मंदिर पर कब्जे की नीयत से किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ गोलबंद होकर गाली- गलौज और मारपीट का केस दर्ज किया है।

पीड़ित चतुर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा का कहना है कि गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे वह अन्य लोगों के साथ मंदिर परिसर में गरुड़ पुराण का पाठ सुन रहे थे। इसी दौरान विमल दास चेला कमल दास और 15-17 अन्य लोग जबरिया मंदिर में घुस आए और विमल दास ने डंडा दिखाकर मंदिर छोड़ भाग जाने को कहा। विरोध करने पर उनको डंडे से मारा-पीटा।मौके पर मौजूद अजीत सिंह, रितेश कुमार पांडेय और परमजीत सिंह ने पूरे मामले को देखा व सुना है।

शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात पीड़ित साधु की ओर से तहरीर कैंट थाना पुलिस को दी गई। तहरीर के आधार पर कैंट पुलिस ने विमल दास निवासी अज्ञात को नामजद करते हुए 15-17 अन्य के खिलाफ गोलबंद होकर गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है। दर्ज केस की विवेचना कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : व्यापारियों ने जीएसटी टीम की छापेमारी का जताया विरोध

संबंधित समाचार