प्रयागराज की बेटी फलक पर देश करेगा नाज,अंडर-19 वीमेन टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ Selection
स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है पिता
प्रयागराज, अमृत विचार। सफलता किसी अवसर की मोहताज नहीं है, ये साबित किया है प्रयागराज की बेटी फलक नाज ने ,जिसपर अब पूरा देश नाज करेगा। उदयीमान क्रिकेटर फलक नाज ने शहर और प्रदेश का मान बढ़ाया है। फलक नाज का चयन आईसीसी अंडर-19 वीमेन टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किया गया है। बताते चलें कि यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका से पांच मैचों की सीरीज भी दक्षिण अफ्रीका में खेलेगी। यह मैच प्रिटोरिया में 27 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।
फलक के कोच अजय सिंह यादव के मुताबिक दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज फलक ने हाल में ही न्यूजीलैंड के साथ मुंबई में हुए पांच टी-20 मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। फलक नाज स्पोर्ट्स टैलेंट एकेडमी में पिछले 6 वर्षों से अजय सिंह यादव से प्रशिक्षण ले रही हैं।
फलक नाज प्रयागराज के बलुवा घाट की रहने वाली हैं और उनके पिता नासिर अहमद एक स्कूल में चपरासी का काम करते हैं, जबकि मां जीनत बानो गृहणी हैं। फलक की एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई भी है। फलक के पिता नासिर अहमद बताते हैं कि उनकी आमदनी अच्छी नहीं है, लेकिन बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ओवरटाइम किया और बेटी के ट्रेनिंग में पूरी मदद की। और अब उनका सपना सच हुआ है।
ये भी पढ़ें-हरदोई: पृथ्वी और वायुमंडल के बारे में बच्चों को मिलेगी Hitech जानकारी, यहां खुली Advance लैब
