हरदोई: पृथ्वी और वायुमंडल के बारे में बच्चों को मिलेगी Hitech जानकारी, यहां खुली Advance लैब     

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पिहानी/ हरदोई, अमृत विचार । ब्लाक के दो स्कूलों में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेयी भी मौजूद रहे।

ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यलय मंसूर नगर व उच्च प्राथमिक विद्यलय इटारा में बनी खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने फीता काटकर और द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। प्रयोगशाला में खगोल विज्ञान से संबंधित आधुनिक यंत्र मौजूद हैं।  मंत्री ने जब बच्चों से बातचीत की और सवाल-जवाब किए तो बच्चों ने उन्हें न्यूटन की गति के नियम के बारे में बताया। स्कूल के छात्र अब पृथ्वी और उसके वायुमंडल में होने वाले परिवर्तनों की वजहों से रू-ब-रू हो सकेंगे। 

मंत्री रजनी तिवारी के मुताबिक,वे चाहती हैं कि बच्चे रटे नहीं बल्कि उनमें वैज्ञानिक टेंपरामेंट पैदा हो। यहां पर एस्ट्रोनॉमी लाइव और स्मार्ट क्लासेस खोले हैं। जूनियर हाई स्कूल इटारा  व मसूर  नगर के बच्चे अब खगोलीय जानकारी से लैस होंगे। वे पृथ्वी और उसके वायुमंडल में होने वाले परिवर्तनों की वजहों से रू-ब-रू होंगे। प्रयोगशाला में खगोल विज्ञान से संबंधित आधुनिक यंत्र मौजूद हैं। 

ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई, बीडीओ उदयवीर दुबे ,एडीओ पंचायत तेजराम,नवनीत बाजपेई ,मंसूरनगर में अध्यापिका विजया अवस्थी व सुधीर शुक्ला ने व्यवस्थाएं देखी। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र यादव ने किया। कालीचरण,रमेश वर्मा समेत कई लोगों ने व्यवस्थाएं देखी। सुरक्षा के लिहाज़ से वहां एसएचओ बेनी माधव त्रिपाठी, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक पीपी सिंह, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें- हरदोई: सगी मां ने नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंका, महिला ने लिया गोद

संबंधित समाचार