मुरादाबाद : डंपर ने कार में मारी टक्कर, युवती की मौत, 7 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

उत्तराखंड जा रहे दिल्ली के यात्रियों की कार गड्ढे में गिरी, डंपर कार पर पलटा, कुल देवता की पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव जा रहा था परिवार

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा करनपुर  कांठ मार्ग पर ग्राम रूपपुर के पास दिल्ली से उत्तराखंड जा रही कार में  पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी । जिससे  कार पलट गई और डंपर पलटी कार के ऊपर पलट गया। नीचे कार में दबे यात्रियों में एक युवती की मौत हो गई , जबकि 7 अन्य  घायल हो गये ।  

नई दिल्ली के रोहिणी  सेक्टर 23 निवासी श्याम सिंह रावत पुत्र बच्चे सिंह रावत मूल रूप से उत्तराखंड के जिला पौड़ी के गांव पौड़ी काडेए के निवासी हैं। वे अपने परिवार के साथ गांव में आयोजित कुल देवता की पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इको कार से जा रहे थे।

जब उनकी कार सुबह करीब 5 बजे गांव रूपपुर के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क किनारे  गहरे गड्ढे में पलट गई ,साथ ही डंपर भी असंतुलित होकर कार पर पलट गया । कार में नीचे दबे यात्रियों की चीख पुकार सुनकर वहां गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी।

सूचना प़र पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इनमें  दीपिका (26) पुत्री श्याम सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि श्याम सिंह रावत, उनकी पत्नी सीता देवी, पुत्री इंदु, विक्रम रावत पुत्र रंजीत सिंह  ज्योति पुत्री रंजीत सिंह, कुसुम पत्नी रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।  घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद काशीपुर रेफर कर दिया गया  है। पुलिस ने  श्याम सिंह रावत की तहरीर प़र डंपर  चालक के खिलाफ़ मुकदमा कायम किया है। 

ये भी पढ़ें:- आजम के गढ़ में घुसकर सेंधमारी करने में कामयाब रही भाजपा, तमाम नसीहतें देकर भी 'खां' नहीं रोक पाए मुस्लिम वोटों का बिखराव

संबंधित समाचार