हरदोई: बैंक ने खाली कराया बकाएदार से मकान, दायर किया था कब्जेदारी का मुकदमा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, हरदोई। बैंक से कर्ज लेने के बाद अदा न कर पाने पर उसका मकान बैंक ने उस मकान को नीलामी के लिए लगा दिया। इसी बीच उस मकान में रह रहे किराएदार ने कब्जेदारी का मुकदमा दायर कर दिया। इस पर बैंक को न तो मकान मिल पा रहा था और न ही रुपया वापसी की कोई उम्मीद थी। तमाम जद्दोजहद के बाद बैंक ने पुलिस की मौजूदगी में मकान खाली कराकर अपने कब्जे में ले लिया। अब इस मकान को नीलाम कर बैंक अपनी धनराशि अदा करेगी।

बताते चलें कि थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन निवासी दिलेराम पुत्र मूलचंद्र ने नगर विकास सहकारी बैंक लिमिटेड रेलवेगंज से 2015 में 45 लाख रुपये का कर्ज लिया था। काफी समय तक कर्ज अदा न कर पाने पर उनका खाता एनपीए हो गया। इस बीच दिलेराम ने कुछ पैसा बैंक में जमा कर दिया फिर भी 32 लाख रुपये बैंक की देनदारी रह गई। बैंक ने जमानत के रूप में लगाए गए दिलाराम के सिविल लाइन स्थित मकान को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, जिस पर किराएदार ने कब्जेदारी दिखाते हुए मुकदमा कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद बैंक मुकदमा जीत गई, लेकिन किराएदार अपनी दबंगई के बल पर मकान नहीं खाली कर रहा था। 

बैंक ने पुलिस की मदद के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से सहयोग मांगा, जिस पर एक इंस्पेक्टर, चार सब इंस्पेक्टर, दस महिला व दस आरक्षी पुलिस का एक दिन का वेतन एक लाख से अधिक बैंक ने सरकारी खाते में जमा कराया, जिस पर नियमानुसार मकान खाली कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। पुलिस के पहुंचते ही कब्जेदार तमाम प्रपंच रचने लगा। अंत में पुलिस की मौजूदगी में ही किराए दार को मकान खाली करना पड़ा। इस कार्रवाई को लेकर पूरे दिन नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। बैंक के सचिव विजय पाल वर्मा ने बताया कि उक्त संपत्ति को नीलाम कराकर बैंक अपनी धनराशि वसूलेगी।

ये भी पढ़ें- हरदोई: बालिका से रेप में दोषी को 10 साल की कैद, देना होगा जुर्माना

संबंधित समाचार