बाराबंकी में कल निकाली जाएगी भारत जोड़ो यात्रा
25 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता
अमृत विचार, बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी 11 दिसंबर को जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की पदयात्रा से आम जनता को जोड़ने के दृष्टिगत पार्टी इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के लोग 25 किलोमीटर पदयात्रा कर आम जनता से संवाद करेंगे। यात्रा से विभिन्न वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संदर्भ में पूर्व सांसद पीएल पुनिया के आवास पर शुक्रवार को पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगरीय क्षेत्र में 25 किलोमीटर पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया। यह यात्रा रविवार को प्रातः 9ः30 बजे प्रारंभ होगी। इस दौरान पार्टी भाजपा सरकार की विफलताओं को आम जनता तक पहुंचाएगी। मध्यजोन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने बताया कि कांग्रेसजनो के साथ व्यापक विचार विमर्श करके प्रदेशीय भारत जोडो यात्रा के रूट चार्ट को अन्तिम रूप दे दिया गया है।
यात्रा के कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजन प्रातः 9ः30 डा0 पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास से चलकर लखनऊ रोड स्थित गायत्री मन्दिर तक जाएगी। जहां से इस यात्रा के नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे करेंगे। ।तदोपरान्त भारत जोडो यात्रा आवास विकास, टेलीफोन एक्सचेन्ज, काशीराम कालोनी, पटेल तिराहा, बस स्टेशन, पुलिस लाइन चौराहा, घोसियाना होते हुये छाया चौराहा कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगी जहां जलपान हेतु भारत जोडो यात्रा अल्प विश्राम करेगी बाद में यात्रा लोकनिर्माण विभाग कार्यालय होते हुये, बेगमगंज चौरहा, निवलेट तिराहा, धनोखर, घण्टाघर, सट्टी बाजार, फजरूलरहमान पार्क, नबीगंज, पल्हरी चौराहा, नाका पैसार होते हुये नाका सतरिख बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर उद्यान पहुंचेगी जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रदेशीय अध्यक्ष के सम्बोधन के पश्चात् यात्रा का समापन होगा।
मुख्य तिराहो, चौरहो, जैसा पटेल तिराहा पर सरदार पटेल , छाया चौराहे पर अमर शहीद बलभद्र सिंह चहलारी नरेश, धनोखर चौराहे पर महान समाजसेवी स्व. राम सेवक यादव, घण्टाघर स्थित शास्त्री मार्केट में लाल बहादुर शास्त्री तथा नाका सतरिख स्थित अम्बेडकर उद्यान बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। बैठक का सफल संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने किया।तैयारी बैठक में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, मो. मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, केसी श्रीवास्तव, विजय पाल गौतम, मुन्ने मियां, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामचन्द्र वर्मा, सोनम वैश्य, अरशद अहमद सहित दर्जनो कांग्रेसजन मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- आमजन की शिकायतों का समय से हो निस्तारण: DM
