आमजन की शिकायतों का समय से हो निस्तारण: DM
अमृत विचार, बाराबंकी। आमजन की शिकायतों का समय से निस्तारण होना चाहिए । डीएम ने आईजीआरएस , पोर्टल पर आनलाइन या आफ लाइन मुख्यमंत्री, आयुक्त , जिलाधिकारी व तहसील दिवस में आए लम्बित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की । शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के बकाया कर की राजस्व वसूली को लेकर डीएम अविनाश सिंह समीक्षा बैठक कर रहे थे ।
समीक्षा के दौरान आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की उन्होंने समीक्षा की । डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व देयों की वसूली में अधिकारी सुधार लायें व समय सीमा के अन्दर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें बैठक में अपर जिलाधिकारी, जिले के सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, प्रभागीय वनाधिकारी, एसओसी, एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-बाराबंकी: Foreign बैंकर्स ने देखी फूलों की खेती, खरीदे स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामान
