रायबरेली: एलपीजी सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग, महिला झुलसी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रायबरेली। घरेलू गैस सिलेंडर बदलते समय अचानक गैस रिसाव से आग लग गई। इस आग से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शुक्रवार की शाम को हुआ है। क्षेत्र के गांव देवी खेड़ा मजरे राघवपुर निवासी दिगपाल के घर में घरेलू गैस सिलेंडर बदला जा रहा था। 

नया गैस सिलेंडर लगाया गया और जैसे ही उसे खोला गया तो उसमें तेज गैस रिसाव होने लगा। थोड़ी दूर पर उनकी पत्नी चंद्रावती खाना बना रही थी। गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर महिला झुलस गई। 

घटना के गांव में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया और घायल महिला को परिजन लेकर सीएससी पहुंचे। सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: बुझ गया घर का चिराग, बहन को बिदा करने के बाद भाई ने फंदा लगाकर दी जान, सामने आई ये वजह

संबंधित समाचार