बरेली: इंस्पेक्टर प्रेमनगर,बिथरी और सुभाषनगर समेत सात पर गिरी SSP की गाज, 18 इंस्पेक्टर इधर से उधर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। नर्म स्वभाव के लिए जाने जाने वाले एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के तेवर सख्त हो गए है। कई थाना प्रभारियों की शिकायत मिलने पर उन्होंने थाना प्रेमनगर, बिथरी चैनपुर और सुभाषनगर इंस्पेक्टर समेत सात पर गाज गिराई है। एसएसपी ने 18 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। शिकायत मिलने वालों को चार्ज से हटाकर साइड लाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 12 और 13 दिसंबर को दो रोजा उर्स-ए-हामिदी के साथ मदरसा मंजर-ए-इस्लाम का दीक्षांत समारोह

एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने इंस्पेक्टर कृष्णवीर सिंह को प्रभारी साइबर सैल, फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर राजेश सिंह को प्रेमनगर, एसओजी के अवनीश कुमार को फतेहगंज पश्चिमी, लाइन से राजीव कुमार को किला, इंस्पेक्टर किला शितांशु शर्मा को विशारतगंज, विशारतगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को बिथरी चैनपुर, बिथरी इंस्पेक्टर संजय कुमार को क्राइम ब्रांच इंवेस्टिगेशन विंग, फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर क्राइम अजय पाल सिंह को भोजीपुरा, सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार को शिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस के इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान को सुभाषनगर, क्राइम ब्रांच इंवेस्टिगेशन विंग के विजय कुमार को शीशगढ़, शीशगढ़ के रामअवतार सिंह को क्राइम ब्रांच इंवेस्टिगेशन विंग, किला थाने के बलवीर सिंह को शाही, शाही के प्रभारी श्याम सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

वहीं फरीदपुर के इंस्पेक्टर हरवीर सिंह एएचटीयू, इज्जतनगर के इंस्पेक्टर क्राइम दयाशंकर को फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी के राजकुमार सिंह को क्राइम ब्रांच इंवेस्टिगेशन विंग और साइब सैल के अरविंद कुमार को फतेहगंज पूर्वी भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: रहबर फूड के डायरेक्टर कौकब कुरैशी समेत तीन पर 90 करोड़ के गबन की FIR दर्ज

संबंधित समाचार