अयोध्या: अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितीश कुमार व विशिष्ट अतिथि कर्नल जगमाल सिंह वाघेला कमांडिग आफिसर जाट रेजीमेन्ट कैंट रहे। अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने की। शुभारम्भ विशिष्ट अतिथियों एवं स्कूल के संरक्षक अतुल कुमार सिंह द्वारा की गई। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु कुमार गुप्त ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अगली कड़ी में बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। बेस्ट इन एकेडमिक के लिए पियूष प्रकाश सिंह, जागृति, हर्षवर्धन, प्रखर, रजनीश, शुभान्शी, आयुष, अर्थव, सिमरन, अस्मित, भवया, अमिश्का, अविरल, आरध्या, तनिष्का, उत्कर्ष, अनन्या, अराध्या सहित कई बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद सुर, ताल, हास्य, व्यंग्य और अभिनय का दौर चला, जिसमें छोटे बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं। 

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बच्चों एवं समाज का विकास हो इसके लिए शिक्षकों को बच्चों से अधिक अध्ययन करना चाहिए। कर्नल जगमाल सिंह ने बच्चों को बधाई दी। राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम की एक-एक प्रस्तुति में अनेक संदेश छुपे हुए हैं। जिसका हमे अनुकरण करना चाहिए। सीपीजैन, मदन मोहन त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: मिनी बीज किट पाने में रुदौली के किसान अव्वल, मवई पीछे 

संबंधित समाचार