शाहजहांपुर: कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिवार में मचा कोहराम
दो माह से मायके में रह रही थी, पति विदा कराने आया था
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक महिला ने मायके में पंखे के कुंडे से साड़ी का फंदा गले में डालकर जान दे दी। वह दो माह से मायके में रह रही थी। उसका पति विदा कराने के लिए आया था। पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। इसी कारण उसकी पुत्री ने ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव में 22 पदों के लिए 57 लोगों ने दाखिल किए नामांकन
चौक कोतवाली के गांव नवादा निवासी राम रतन ने अपनी बेटी 22 वर्षीय रिंकी की शादी दो साल पहले सेहरामऊ दक्षिणी के गांव गढेर निवासी अवध किशोर के साथ की थी। उसने शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था और मोटर साइकिल भी दी थी। लेकिन शादी के बाद से ससुराल वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे। दहेज में कार और सोने की चेन की मांग कर रहे थे। यह मांग पूरी न करने पर ससुराल वाले आए दिन उसे मारा पीटा करते थे।
रिंकी ने फोन पर शिकायत मायके वालों से की थी। मायके वाले एक माह पूर्व गए और उसको ससुराल से लेकर आ गए। उसका पति फोन पर बराबर बात करता था। अवध किशोर शुक्रवार को अपनी ससुराल नवादा गया। जहां उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। वह शाम को ससुराल से अपने घर चला गया था। मायके वालों का आरोप है कि आज सुबह उसके पति ने फोन किया था।
रिंकी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और कुंडे से साड़ी का फंदा गले में डालकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजे की चटकनी तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मौत की खबर सुनकर उसके ससुराल वाले भी आ गए थे। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं आयी है और जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेलवे के जीएम अब 12 को करेंगे निरीक्षण, सज गया रेलवे स्टेशन, तैयारी पूरी
