Good News: इंतजार हुआ खत्म, अब लखनऊ के शहीद पथ का भी रास्ता होगा आसान, कल से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड से सीधे फैजाबाद मार्ग को जोड़ने वाले शहीद पथ पर अब अपने निजी वाहन के बिना भी आने जाने वाले लोगों के लिए आसानी होगी। 26 किलोमीटर की रेंज में बने इस शहीद पथ पर सोमवार यानि कल से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। 

सिटी बस ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया शहीद पथ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से स्कूटर इंडिया वाया इकाना स्टेडियम, लुलु मॉल, उतरेटिया ट्रांसपोर्ट नगर और स्कूटर इंडिया के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। सुबह 8:15 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चलेगी

इस प्रकार होगा किराया
 सिटी बस ट्रांसपोर्ट के एमडी के मुताबिक हर 15 मिनट पर यात्री के लिए बस उपलब्ध रहेगी।

  1. इकाना स्टेडियम तक ₹17
  2. उतरथिया तक ₹27
  3. ट्रांसपोर्ट नगर तक ₹33
  4. स्कूटर इंडिया तक ₹38 किराया निर्धारित किया गया है।

 अभी तक दूसरों से मांगना पड़ता था लिफ्ट 
 बता दें कि  अभी तक ट्रांसपोर्ट नगर से फैजाबाद रोड तक शहीद पथ के माध्यम से आने के लिए किसी ना किसी से लिफ्ट मांगी पड़ती थी। लेकिन अब हर 15 मिनट पर जब इलेक्ट्रिक बस मिल जाएगी तो लोगों को काफी हद तक आसानी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:-यूपी में कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए दो पुलिस कमिश्नरेट के साथ प्रदेश में खुलेंगे दस नये थाने

संबंधित समाचार