वाराणसी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रविवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सुबह बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और पूजा-अर्चना कर दूध-जल से भगवान भोलेनाथ काअभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण किया और मां गंगा को नमन किया। 

Image Amrit Vichar(6)

इस दौरान उन्होंने बताया कि, हिंदू शास्त्रों के अनुसार, भगवान काशी विश्वनाथ का अत्यधिक महत्व है। मैं पहले भी इस जगह का दौरा कर चुका हूं, लेकिन इस बार मैंने देखा कि सुविधाएं बढ़ी हैं। बता दें कि मांडविया सम्मेलन के दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड व मध्य प्रदेश से जुटे 900 सीएचओ को संबोधित करेंगे।

Image Amrit Vichar(7)

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य बेहतरी के लिए आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (कम्युनिटी हेल्थ आफिसर यानी सीएचओ ) के सम्मेलन के लिए काशी आए केंद्रीय मंत्री ने छावनी क्षेत्र से मलदहिया सरदार पटेल प्रतिमा तक साइकिल चला कर संदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें:-यूपी में कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए दो पुलिस कमिश्नरेट के साथ प्रदेश में खुलेंगे दस नये थाने

संबंधित समाचार