पंजाब में सीमा पर बीएसएफ ने दो एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार किये बरामद
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो एके-47 राइफल सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दोपहर 12 बजे के करीब यह बरामदगी हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अबोहर सेक्टर में जांच के दौरान बीएसएफ के कर्मियों ने दो एके-47 राइफल और चार मैगजीन के अलावा दो पिस्तौल और चार मैगजीन तथा कुछ कारतूस बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें : देश को ‘शार्टकट’ राजनीति नहीं, सतत विकास की आवश्यकता है: पीएम मोदी
