अयोध्या: खनन निरीक्षक पर हमले के मामले में एक नामजद समेत 25 के खिलाफ केस दर्ज
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में बैकुंठ धाम के पास अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे खनन निरीक्षक पर हमले के मामले में पुलिस ने 1 को नामजद करते हुए 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया गया कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे खनन निरीक्षक व अन्य को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने की कोशिश हुई थी। इस दौरान वह और उनकी टीम में शामिल लोगों ने किसी तरह जान बचाई थी।
बालू लदी दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े जाने के बाद अवैध खनन से जुड़े लोगों ने हाथापाई की तथा ट्राली पर लदी बालू उतरवाने का प्रयास किया था। पुलिस का कहना है कि निरीक्षक डॉ. दीपक की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक राहुल यादव समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: यूपी परिवहन निगम की चलती बस बनी आग का गोला, शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला गया बाहर
