गोरखपुर: आजादी के दीवानों की याद में निकला जुलूस, दिखा राष्ट्रप्रेम का जज्बा
गोरखपुर, अमृत विचार। रविवार की सुबह आज़ादी के जंग में समर्पित क्रांतिकारियों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और बलिदानियों की याद में दो पहिया वाहन जनजागरण जुलुस तिरंगे के साथ निकाला गया। 11 किलोमीटर की इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन पर सवार युवाओं ने अपने जोश व जज्बे से गगनभेदी नारें लगाकर राष्ट्रप्रेम का ज्वार गुंजायमान कर दिया। जुलुस का नेतृत्व अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के सदस्य रमेश चंद्र त्रिपाठी ने किया तथा जगह-जगह जुलूस पर पुष्पवर्षा की गई।
जुलुस को तिरंगा समर्पित करते हुए मुख्य अतिथि गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि देश को मिली आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले उन असंख्य क्रांतिकारी वीरों बलिदानीयों और शहीदों के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करने तथा भावी पीढ़ी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का आज दिन है। उन्होंने युवाओं से देश की रक्षा करने का संकल्प लेने का आवाहन किया।
ये भी पढ़ें- आगरा: नाबालिग लड़की को बालिग बता कथित मौसी कराती रही जिस्मफरोशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
