जौनपुर: युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

करंजाकला/ जौनपुर, अमृत विचार। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरही गांव के निवासी रामधनी बिंद का 18 वर्षीय पुत्र ने रविवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अतरही गांव के निवासी रामधनी बिंद का पुत्र विकास बिंद रविवार को घर से गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि कोई युवक की लाश जंगीपुरकला गांव के समीप रेलवे लाइन पर पड़ी है। परिजनों ने जब जाकर देखा तो युवक की पहचान विकास बिंद के रूप हुई, शव को देखते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया, इसी दौरान सूचना पर पहुंचे पूर्वांचल चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव ने शव को कब्जे में ले लिया उन्होंने बताया कि पिता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के पिता द्वारा बताया जा रहा कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसकी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया।


ये भी पढ़ें -आत्मसम्मान से जीने के लिए अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी :पल्लवी पटेल  

संबंधित समाचार