Banda Murder : कलियुगी बेटे ने मां की पत्थर से कूंचकर की हत्या, शव देखते ही परिजनों की निकल गई चीख, आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Banda Murder बांदा में बेटे ने मां की पत्थर से कूंचकर की हत्या।

Banda Murder बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में कलियुगी बेटे ने मां की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बांदा, अमृत विचार। Banda Murder चारपाई पर सो रही वृद्ध मां को कलियुगी बेटे ने दबोच कर उसकी पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी और शव चारपाई के नीचे रखकर वहां से फरार हो गया। परिजनों को घटना की जानकारी तब हो पाई जब मृतका की नातिन खाना देने पहुंची। देखा तो वृद्धा खून से लथपथ पड़ी थी।

शव को देखते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि बड़े भाई की तहरीर पर छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल की जा रही है।

बिसंडा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी शिवकलिया (75) पत्नी छोटा प्रसाद शनिवार की रात घर में सो रही थी, तभी उसके छोटे पुत्र रामू ने उसे दबोच लिया। उसके सिर पर पत्थर से कई वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत होने के बाद रामू ने शव को चारपाई के नीचे लिटा दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब उसकी नातिन अंजली शिवकलिया को भोजन देने गई। देखा तो दादी चारपाई के नीचे खून से लथपथ पड़ी हुई थी। शव देखते ही वह चीख पड़ी। घर आई अंजली ने दादी की मौत की खबर अपने पिता को बताई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और पड़ोस के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष आनंद सिंह मौके पर पहुंच गए और पूछतांछ करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि रामू कुछ दिमागी रूप से परेशान रहता था। बड़े भाई लाला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

 

संबंधित समाचार