अयोध्या: जीएसटी सर्वे से व्यापारियों में दहशत, टीम के आते ही बंद किया मार्किट  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोसाईगंज और हैदरगंज में व्यापारियों ने गिरा दिए दुकानों के शटर 

अमृत विचार, गोसाईगंज/हैदरगंज, अयोध्या। जनपद में एसजीएसटी टीम के सर्वे से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। शनिवार को शहर के चौक स्थित व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे थे। रविवार को गोसाईगंज में भी अफरातफरी का माहौल देखा गया। 

दोपहर 12 बजे जीएसटी अधिकारियों की दो टीम के कस्बे में मौजूदगी की जानकारी मिलते ही पूरा बाजार धड़ाधड़ बंद हो गया। कार्रवाई से बचने के लिए लोग अपनी दुकान बंद कर भागने लगे। सरस्वती नगर, तेलियागढ़, गोसाईगंज, भीटी चौराहा, कटरा, बस स्टाप, रामगंज आदि जगहों पर पूरी तरह से सन्नाटा छा गया। बाजार बंद की सूचना पर तमाम भाजपा नेता अधिकारियों की टोह में निकले, लेकिन कहीं कुछ नही मिला। 

हैदरगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बे में जीएसटी की छापेमारी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिंस कसौधन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक सफेद बोलेरो गाड़ी देखकर बड़े से लेकर छोटे व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जीएसटी के जुर्माने को लेकर लोग डरे सहमे हुए हैं, जिसके चलते बाजार के सारे व्यापारी दिनभर अपनी दुकान की शटर बंद किए रहे।

ये भी पढ़ें -जौनपुर: दबंगों द्वारा पत्रकार की पिटाई, पत्रकार संगठनों ने सौंपा ज्ञापन  

संबंधित समाचार