खबरदार ! निगरानी दस्ता कर रहा है निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एसपी ने 25 निगरानी दस्तों को दिया ग्रीन सिग्नल

अमृत विचार, हरदोई। इधर-उधर गली-कूचों में लुक-छिप कर शातिराना हरकतें करने वाले अपराधी किसी भी हालत में नहीं बच सकते। उनकी की हर हरकत की निगरानी करने के लिए निगरानी दस्ते को हरी झंडी मिल गई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने सोमवार से ही 25 निगरानी दस्तों को शातिरों की हर एक एक्टिविटी पर नज़र रखने के लिए तैनात किया है।

एसपी श्री द्विवेदी ने बताया कि निकाय चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने और हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्री को ध्यान में रख कर उनके ऊपर पैनी नज़र रखने के लिए 25 निगरानी दस्तों को तैनात किया गया है। गर्ल्स स्कूलों के आस-पड़ोस और चौराहों पर मंडराते हुए लॉ एंड आर्डर को खिलवाड़ समझने वाले भी निगरानी दस्तों के रडार पर होंगे। 24 घंटे तैनात रहने वाले निगरानी दस्ते से पल-पल का अपडेट लिया जाएगा। माना जा रहा है कि निगरानी दस्तों की निगरानी से लॉ एंड आर्डर को और बेहतर व मज़बूत बनाया जाएगा। इस बीच एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह,सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी और सीओ बघौली विकास जायसवाल मौजूद रहे।

ऐसा होगा निगरानी दस्ता

निगरानी दस्ते में एक हेड कांस्टेबिल के साथ एक कांस्टेबिल तैनात किया गया है। सरकारी बाइक पर सवार निगरानी दस्ते को रायफल, हेलमेट,सीयूजी मोबाइल, वायरलेस सेट जैसी सुविधाएं दी गई है।  लॉ एंड आर्डर, हिस्ट्रीशीटर व शातिरों की निगरानी करने वाला निगरानी दस्ता हर उन ठिकानों पर नज़र रखेगा, जहां पर भीड़-भाड़ रहती है। अक्सर भीड़ में शामिल लोग बे-वजह हो-हल्ला मचाते हैं। लेकिन अब ऐसे लोग भी निगरानी दस्ते की रडार पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : ओवरटेक करते समय रोडवेज बस से टकराई डीसीएम, 13 घायल

संबंधित समाचार