जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं राम चरण और उपासना, एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

राम चरण (37) और उपासना (33) 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दंपति ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया खातों पर भी यह बयान जारी किया है। 

हैदराबाद। फिल्म आरआरआर के अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी एवं उद्यमी उपासना कोनिडेला जल्द अपनी पहली संतान का स्वागत करेंगे। राम चरण के पिता एवं जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा कि  हनुमान जी के आशीर्वाद से...हम यह खबर साझा कर काफी खुश हैं कि उपासना और राम जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:-‘विवाह 3’ के सेट पर सेलिब्रेट किया गया भोजपुरी सुपर स्टार चिंटू पांडे का Birthday, रामनगरी में चल रही फिल्म की सूटिंग

 इस बयान पर चिरंजीवी, सुरेखा कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी के हस्ताक्षर हैं। राम चरण (37) और उपासना (33) 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दंपति ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया खातों पर भी यह बयान जारी किया है। 

ये भी पढ़ें:-शख्स ने किया एक्ट्रेस का सोशल मीडिया मंच पर पीछा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार