‘विवाह 3’ के सेट पर सेलिब्रेट किया गया भोजपुरी सुपर स्टार चिंटू पांडे का Birthday, रामनगरी में चल रही फिल्म की सूटिंग
अयोध्या। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू का जन्मदिन फिल्म ‘विवाह 3’ के सेट पर धूमधाम से मनाया गया। इस फिल्म की शूटिंग 14 नवंबर से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में चल रही है। चिंटू का जन्मदिन फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल द्वारा मनाया गया।
इस मौके पर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, निर्माता निशांत उज्ज्वल, सह निर्माता सुशांत उज्ज्वल, निर्देशक रजनीश मिश्रा, सह कलाकार रोहित सिंह मटरू, मनोज द्विवेदी, सृष्टि, महंत बृज मोहन दास,पी आर ओ रंजन सिन्हा आदि शामिल हुए।
फिल्म 'विवाह 3' का निर्माण भव्यता के साथ अयोध्या में किया जा रहा है। इस फिल्म में चिंटू के साथ इस बार आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। विवाह के पहले दो पार्ट को जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर सराहना मिली और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई उसके बाद इसके तीसरे पार्ट से दर्शकों की उम्मीद काफी बढ़ गई है।
11.jpg)
फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल पहले ही दावा कर चुके हैं कि 'विवाह 3'पहले के दोनों पार्ट से अलग और नई कहानी को लेकर बनाई जा रही है। इस बार इस फिल्म की कमान चर्चित निर्देशक संगीतकार रजनीश मिश्रा के हाथों में है जिन का योगदान भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर को नई दिशा दिखाने में काफी अहम रहा है।
फिल्म के सेट पर अपना जन्मदिन मनाये जाने पर चिंटू ने कहा “ यह अवसर मेरे लिए बेहद खास रहा, जब मैं एक बेहतरीन फिल्म कर रहा हूं और उसके सेट पर मेरा जन्मदिन इस कदर यादगार बनाया गया। इसके लिए मैं अपने को स्टार फिल्म के निर्माता निर्देशक और पूरी कास्ट एंड क्रु का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा जन्मदिन बेहद खास बना दिया।”
यह भी पढ़ें:-BJP को वोट चाहिए तो मुफ्त में राशन देती है: भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव
