टनकपुर: पुस्तक मेले में 50 हजार से अधिक पुस्तकों का होगा प्रदर्शन
टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर के आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 24 और 25 दिसंबर को होने जा रहे पुस्तक मेले को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में सोमवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया द्वारा सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों की बैठक ली गई।
एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले पुस्तक मेले में विद्यालय बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से मेले को सफल बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया।
पुस्तक मेला आयोजन समिति के सचिव नवल किशोर तिवारी ने बताया कि इस मेले में 50 से अधिक प्रकाशकों के द्वारा 50,000 से अधिक पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा। आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य गीता चन्द ने पुस्तक मेले के आयोजन उनके विद्यालय में किए जाने पर खुशी जाहिर की।
कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन प्रेमा ठाकुर को सांस्कृतिक आयोजन समिति, होली ट्रिनिटी विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज सिंह एवं ग्लोरियस पब्लिक स्कूल बनबसा के प्रधानाचार्य रविंद्र पांडे को काव्य गोष्ठी समिति, चित्रकला प्रतियोगिता के लिए जीजीआईसी की शिक्षिका शीला जोहार एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय छीनीगोठ के शिक्षक मोहित अग्रवाल एवं सिद्दीकी फाइन आर्ट्स को आयोजन समिति का और निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रूप सिंह राजपूत एवं विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे को संयोजक बनाया गया।
बैठक में महात्मा गांधी राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य देविका जोशी को समस्त विद्यालयों से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई ताकि मेले को भव्य रुप दिया जा सके। पुस्तक मेला समिति के कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी ने बताया कि विभिन्न साहित्यकारों एवं विद्वानों ने भी उक्त पुस्तक मेले में प्रतिभागिता करने का आश्वासन दिया है।
बैठक में गोविंद बल्लभ जोशी, सुरेश कुमार पांडे, सुरेश चंद्र बिष्ट, आसिफ इकबाल, अतुल कुमार, धीरेंद्र सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह सामंत, दुर्जन सिंह यादव, शेर सिंह, डॉ. मनुश्रवा आर्य, परवीन जहां, बसंती चन्द, गीता उप्रेती, रेखा रानी, बबीता पांडे, माधुरी देवी, मोनिका भट्ट, पूनम वोहरा, सुंदर सिंह खोलिया, अकबर अली, अनिल कुमार, दीपेंद्र यादव, नसीम अहमद, देवेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रदीप चंद्र कर्नाटक, सुभाष सिंह राणा, प्रकाश सिंह अधिकारी, अशोक कुमार, भूपेंद्र कुमार, ललित मोहन कांडपाल, जोगराज सिंह, महेंद्र कुमार, गीता देवी आदि मौजूद रहे।
