मेरठ: चौराहों पर अतिक्रमण बना जाम की समस्या का कारण, परेशान व्यापारियों ने लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मुख्य चौराहों पर अतिक्रमण के चलते आए दिन लगने वाले जाम से व्यापारी वर्ग से लेकर आम जनता परेशान है। सोमवार को जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग को लेकर व्यापारी चौकी इंचार्ज से मिले।

लावड़ व्यापार संघ अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को व्यापार संघ के पदाधिकारी व व्यापारी मुख्य चौराहों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने व आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर लावड़ चौकी प्रभारी से मिले। व्यापारियों ने बताया कि दौराला-मसूरी मार्ग व मीठेपुर मार्ग पर अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम लगने की समस्या रहती है।

जाम के चलते व्यापारियों के धंधे चौपट हो रहे है। पूर्व में अतिक्रमण अभियान चलाकर चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। परंतु, फिर से दोनों चौराहों पर अतिक्रमण हो गया है। वहीं, सड़क किनारे लगने वाले ठेले सबसे अधिक जाम की समस्या का कारण बने हुए है।

नगर पंचायत की ओर से पथ मार्ग पर पट्टी खींची गई है और फड़ व ठेला लगाने वाले लोगों को पट्टी के पीछे फड़ लगाने व ठेला लगाने के निर्देश दिए गए है। परंतु, वह पट्टी से आगे खड़े होकर जाम का कारण बन रहे है। इसको लेकर व्यापारियों ने चौकी प्रभारी रविंद्र मलिक से जाम से मुक्ति दिलाए जाने व अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की।

चौकी प्रभारी रविंद्र मलिक ने व्यापारियों को जल्द  समस्या से निजात दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नायाब रिजवी, रामानन्द विल्टोरिया, प्रमोद सैनी, खुर्शीद रिजवी, अंशुल गोयल, रामभूल प्रजापति, अनुज गुप्ता, सचिन सैनी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार