हल्द्वानी: गंदगी दिखे तो 8882610000 पर करें कॉल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मेरा शहर मेरी पहचान के तहत नगर निगम सभागार में सोमवार को महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने जनता के लिए टोल फ्री नंबर 8882610000 जारी किया और कहा आपके गली-मोहल्ले में सड़कों, नालियों की सफाई न होने, कूड़ा वाहन न आने व आस-पास कूड़ा जमा होने की शिकायत टोल फ्री नंबर पर करें। 
 

डॉ. रौतेला ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हल्द्वानी शहर को नंबर एक बनाने और शहर को स्वच्छ, सुन्दर बनाये रखने के लिए हमें अपने घर, प्रतिष्ठान के गीले व सूखे कूड़े के अलग करके निगम वाहन को देना होगा। कूड़ा वाहन का निर्धारित मासिक यूजर चार्ज निगम द्वारा अधिकृत बैणी सेना की स्वंय सहायता समूह को ही दें। कूड़े को सड़क, नाला, नहर, खाली प्लाट आदि स्थलों पर न डालें और न जलाएं। सिंगल यूज प्लास्टिक, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें और बाजार से सामान लाने के लिए जूट या कपड़े के बैग का उपयोग करें। 

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा शहर में ट्रैफिक व अपराध कन्ट्रोल करने और कूड़ा डंप करने की निगरानी रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, कोषाधिकारी हेम काण्डपाल, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मनोज काण्डपाल, सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी आदि थे।