मुरादाबाद: बाजारों में झूलते तार बन रहे हादसों का कारण
करंट से हो चुकी हैं कई घटनाएं, दो दिन पूर्व गुलाबबाड़ी चुंगी पर लगी थी कंटेनर में आग
मुरादाबाद, अमृत विचार। लगातार हो रहे हादसे के बाद भी बिजली विभाग की नींद नहीं टूट रही है। भीड़ भरे बाजारों में झूलते तार कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं, लेकिन इन्हें ऊंचा करने के लिए विभाग कुछ नहीं कर रहा है। दुकानदार कई बार लिखित और मौखिक शिकायत कर चुके हैं मगर अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाकर टरका देते हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी कभी भी हादसे का कारण बन सकती है।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की अनदेखी के चलते शहर हो या गांव, हर जगह बिजली के तार लोगों के लिए जी का जंजाल बने हैं। गांवों की तो छोड़िए शहर में ही कई स्थानों पर बिजली के तार इतने नीचे हैं कि कोई भी छू सकता है। इसके चलते झूल रहे इन तारों से लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। इसके बाद भी बिजली कर्मचारी इन्हें दुरुस्त कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। महानगर के गुरहट्टी चौराहा, कोर्ट रोड और ताड़ीखाना पर कई दुकानें हैं। यहां हर घंटे बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं।
व्यापारियों का माल लेकर ट्रक भी आते-जाते रहते हैं। लेकिन, बिजली विभाग की मेहरबानी से यहां तारों का जाल है। झूलते तार कई बार ट्रकों में उलझ चुके हैं। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने तारों को ऊंचा करने के लिए कोशिश कीं मगर कोई नतीजा नहीं निकल सका। गुरहट्टी चौराहा और ताड़ीखाना तो एक बानगी भर हैं। इसके अलावा भी महानगर में सैकड़ों से अधिक ऐसे स्थान हैं जहां तार नीचे झूल रहे हैं।
शनिवार तड़के गुलाबबाड़ी चुंगी के पास झूलते तारों में उलझ कर कंटेनर में आग लग गई। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद भी इन तारों को ऊंचा करने की जहमत नहीं उठाई गई। हरथला रेलवे स्टेशन के पास एचटी लाइन का टूटा इंसुलेटर भी विभाग की लापरवाही दर्शा रहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार हवा चलने पर यह तार लोहे के पोल से टकरा जाता है। इससे चिंगारी निकलती है और धमाके होते हैं। शिकायत के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई।
शहर में लंगडे की पुलिया क्षेत्र में शार्ट सर्किट से आग लगने से एक मकान में पांच लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्रवासियों का कहना था कि एबी केबिल से निकली चिंगारी से कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। इसके अलावा करूला क्षेत्र में एचटी लाइन का जर्जर तार टूटकर गिरने से सड़क से गुजर रही ई-रिक्शा में आग लग गई थी। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत भी हो गई थी। इतनी घटनाओं के बाद भी विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा है। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत तो इससे भी बदतर है। एक बार लाइन खींचने के बाद विभाग उसे भूल जाता है।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में झूल रही एचटी लाइन के तारों की चपेट में आकर एक दूधिया की मौत हो गई थी। तब भी विभाग ने लाइन ऊंची नहीं की। ग्रामीणों ने अपने खर्च पर खुद ही तारों को ऊंचा कराया था। शहर में तो व्यापारी यह भी नहीं करा सकते। क्योंकि यहां तारों का जंजाल फैला है। एक ही पोल पर कई लाइनें हैं। बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
दावे धड़ाम, लगातार हो रही बिजली कटौती
मुरादाबाद। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा खोखला है। सर्दी में भी लगातार कटौती की जा रही है। ऐसे में गर्मी में परेशानी का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। सर्दी के मौसम में भी विभाग शेड्यूल के हिसाब से आपूर्ति नहीं दे पा रहा है। सोमवार को भी महानगर के कई मोहल्लों में कई घंटे बिजली गुल रही। कारण पूछने पर बताया कि फाल्ट हो गया है, मरम्मत की जा रही है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे कटघर क्षेत्र के विजय नगर की बिजली गुल हो गई। पीतल नगरी बिजलीघर के उपखंड अधिकारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि फाल्ट हुआ है। इसके चलते करीब एक घंटे तक विजय नगर, गोविंद नगर, कटघर बीच, पीतल नगरी, डिप्टी साहब का अस्पताल, रामपुर रोड की बिजली गुल रही। उधर बुद्धि विहार, जयंतीपुर, करूला, नई आबादी, लाकड़ी फाजलपुर, तहसील स्कूल, रामगंगा विहार आदि में भी सोमवार को पूरे दिन ट्रिपिंग होती रही।
समय-समय पर लाइनों को ऊंचा कराया जाता है। अभी हाल ही में गलशहीद क्षेत्र की 33केवीए लाइन के जर्जर तारों को बदलवाया है। अन्य लाइनों का भी सर्वे कराकर जल्द ही ऊंचा कराया जाएगा। जर्जर तारों को बदलवाने की कार्रवाई भी की जाएगी। संजय कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: गुरुवार को प्रभावित रहेगा 11 ट्रेनों का संचालन
