मुरादाबाद: गुरुवार को प्रभावित रहेगा 11 ट्रेनों का संचालन
अमृत विचार, मुरादाबाद। गुरुवार से मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट पर काफूरपुर-महेशरा के बीच रेलमार्ग पर मरम्मत के चलते संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे पुल 43 पर काम के चलते गुरुवार को साढ़े छह घंटे का ब्लॉक लिया है। इसके चलते नई दिल्ली से चलने वाली श्रमजीवी, दानापुर जनसाधारण समेत तीन ट्रेनें सवा घंटे देरी से चलेंगी।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से तीन लाख रुपये ठगे
जबकि इस रूट पर आठ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यह ब्लॉक सुबह 9:50 से शाम 4:20 बजे तक रहेगा। इसके चलते 15 दिसंबर को नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392) 1:10 घंटे, आनंद विहार से चलने वाली दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस-13258 1:10 घंटे और लालकुआं को जाने वाली ट्रेन संख्या 15060 एक घंटे देरी से रवाना होगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन संख्या-04393-94 मुरादाबाद में स्थगित होकर यहीं से वापसी करेगी। इसी तरह नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस- (20506) गाजियाबाद-हापुड़ की जगह टपरी व लक्सर होकर मुरादाबाद आएगी। वहीं डबल डेकर व काशी विश्वनाथ पहले ही कोहरे के कारण रद हैं।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके से हिला शहर, राहत और बचाव की टीमों ने लगाई दौड़
