मुरादाबाद : नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से तीन लाख रुपये ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मंडी समिति में नौकरी दिलाने का दिखाया सब्जबाग, आरोपी दंपत्ति के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले बेराेजगार युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भटावली गांव के रहने वाले इश्तियाक अहमद पुत्र स्व. अब्दुल करीम के मुताबिक वह लोहे के बक्से बनाने का काम करता है। छजलैट थानाक्षेत्र में फतेहपुर विश्नोई गांव में रहने वाला शाकिर पुत्र साबिर हुसैन अपनी पत्नी अरीबा के साथ एक दिन उनकी दुकान पर आया। लोहे का बक्सा बनवाने की बात की। तभी से शाकिर व उसकी पत्नी का दुकान पर आना जाना शुरू हो गया। बातचीत में दंपत्ति ने बताया कि लखनऊ में उनकी अच्छी पकड़ है।

 प्रतियोगी परिक्षाओं में साल्वर बैठाकर वह बेरोजगार युवाओं की नौकरी लगवाते हैं। इश्तियाक अहमद उनके बहकावे में आ गया। बीएससी पास बेटे इलियास अली की नौकरी लगवाने की बात शुरू की। तब दंपत्ति ने 10 लाख रुपये की मांग की। बताया कि तीन लाख रुपये नगद और अग्रिम भुगतान करना होगा। शेष सात लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देने होंगे। सिक्योरिटी के रूप में ब्लैंक चेक भी देना होगा। पुत्र को नौकरी दिलाने के लालच में इश्तियाक अहमद ने तीन अक्टूबर 2018 को अरीबा खातून के खाते में दो लाख रुपये जमा किए। 

उसी दिन एक लाख रुपये दंपत्ति को नगद दिए। इसके अलावा एक ब्लैक चेक भी दंपत्ति ने ले लिया। इन लोगों ने आश्वासन दिया कि 3 से 4 माह के भीतर इलियास को नौकरी मिल जाएगी। छह माह इंतजार के बाद भी नौकरी नहीं मिली। तब पीड़ित को संदेह हुआ। दंपत्ति से पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो दो माह पहले धमकी देते हुए आरोपियों ने रुपये देने से इनकार कर दिया। एसएसपी के आदेश पर आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सिविल लाइंस पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दूल्हे के पिता का रुपये से भरा बैग लेकर उचक्का फरार

संबंधित समाचार