मुरादाबाद : दूल्हे के पिता का रुपये से भरा बैग लेकर उचक्का फरार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कारोबारी को लगी 4.75 लाख रुपये की चपत, पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेटे की शादी में मशगूल शहर के एक कारोबारी को उचक्कों ने करीब पांच लाख रुपये की चपत लगा दी। घटना दिल्ली रोड स्थित एक होटल की है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए मझोला पुलिस उचक्के की तलाश में जुटी है।

शहर में एमडीए अवंतिका कालोनी के रहने वाले मनोज कुमार राजपूत के मुताबिक वह व्यवसायी हैं। 28 नवंबर 2022 को उनके बेटे की शादी थी। शादी समारोह का आयोजन दिल्ली रोड स्थित एक होटल में हुआ था। बरात की अगुवानी व जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हो चुका था। रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी पत्नी होटल में सोफा सेट पर बैठीं थीं। 

पत्नी के पास ही उन्होंने अपना बैग रखा था। बैग में उनके स्वयं के करीब दो लाख 75 हजार रुपये, बेटे के पर्स में रखे 2,600 रुपये नकद के अलावा चार डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मेट्रो कार्ड व वोटर आइडी के साथ ही मेहमानों से मिले करीब दो लाख रुपये नकद उपहार थे। 

सोफा सेट पर व्यवसायी की बीवी के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था। मौका पाते ही उक्त व्यक्ति बैग लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद वह पत्नी के पास पहुंचे। बैग लापता देख उन्होंने पूछताछ की। बैग चोरी होने की पुष्टि होने के बाद उन्होंने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। वीडियो फुटेज में बैग लेकर फरार हो रहा व्यक्ति कैद है। पीड़ित की तहरीर पर मझोला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:- विकलांगता को किया पस्त, शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, मेरठ की मूकबधिर गार्गी चौधरी ने यूपी को दिलाया पदक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज