मुरादाबाद : चोर, उचक्के और ठगों का बाजार गरम, ठंडी पड़ी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्लैकमेलरों व जालसाजों के जाल काटने में महकमा विफल, लोग रोज हो रहे ठगी का शिकार

मुरादाबाद,अमृत विचार। चोर, उचक्के, ठग व ब्लैकमेलरों का बोलबाला है। शादी समारोह में शामिल होकर उचक्के जहां लाखों का माल उड़ा रहे हैं, वहीं ब्लैकमेलर व जालसाज नौकरी दिलाने व जमीन का बैनामा करने के नाम पर लाखों की ठगी का तानाबाना बुनने में जुटे हैं। पुलिस की जीडी में फिलहाल जो शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उनमें महिला उत्पीड़न के बाद सबसे अधिक चोरी, ठगी व ब्लैकमेलिंग के आरोप हैं।  

चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे अपराध व इसमें लिप्त अपराधियों की नकेल कसने की बजाय पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में है।  चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए जहां अबूझ पहेली बनी हुई हैं, वहीं ब्लैकमेलर व जालसाजों का गोरखधंधा खाकी के लिए मोटे मुनाफे का कारोबार बन चुका है। कानूनी दांवपेंच की आड़ में ब्लैकमेलर व जालसाज पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ठगों व ब्लैकमेलरों की नकेल कसने में पुलिस की विफलता के कारण अराजक तत्वों व अपराधियों के मंसूबे बुलंद होते जा रहे हैं। 

नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये ठगे
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। भटावली गांव के रहने वाले इश्तियाक अहमद पुत्र स्व. अब्दुल करीम के मुताबिक वह लोहे के बक्से बनाने का काम करता है। छजलैट थानाक्षेत्र में फतेहपुर विश्नोई गांव में रहने वाला शाकिर पुत्र साबिर हुसैन अपनी पत्नी अरीबा के साथ एक दिन उनकी दुकान पर आया। दोनों ने उसके बीएससी पास बेटे इलियास अली की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। इश्तियाक अहमद ने तीन अक्टूबर 2018 को अरीबा खातून के खाते में दो लाख रुपये जमा किए। उसी दिन एक लाख रुपये दंपत्ति को नगद दिए। इंतजार के बाद भी नौकरी नहीं मिली। पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो दंपत्ति ने रुपये देने से इनकार कर दिया।

रुपये से भरा बैग लेकर उचक्का फरार
मुरादाबाद। बेटे की शादी में मशगूल शहर के एक कारोबारी को उचक्कों ने करीब पांच लाख रुपये की चपत लगा दी। घटना दिल्ली रोड स्थित एक होटल की है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए मझोला पुलिस उचक्के की तलाश में जुटी है।  शहर में एमडीए अवंतिका कालोनी के रहने वाले मनोज कुमार राजपूत के मुताबिक वह व्यवसायी हैं। 28 नवंबर 2022 को उनके बेटे की शादी थी। शादी समारोह का आयोजन दिल्ली रोड स्थित एक होटल में हुआ था। बरात की अगुवानी व जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हो चुका था। रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी पत्नी होटल में सोफा सेट पर बैठीं थीं। पत्नी के पास ही उन्होंने अपना बैग रखा था। बैग में दो लाख 75 हजार रुपये, बेटे के पर्स में रखे 2,600 रुपये, मेहमानों से मिले करीब दो लाख रुपये नकद उपहार थे। बगल में बैठा अज्ञात युवक मौका पाते ही बैग लेकर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: बाजारों में झूलते तार बन रहे हादसों का कारण

संबंधित समाचार