अयोध्या : पैमाइश कर बुवाई पर चलवाया ट्रैक्टर, करवाई मेड़बंदी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डीएम संरक्षित खेत पर आखिरकार किशोरी को मिल ही गया कब्जा

पांच दिसंबर को अमृत विचार में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी खबर

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या।  विधिक संरक्षक जिलाधिकारी, तहसील समाधान दिवस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत तथा प्रमुखता से आपके अमृत विचार में समाचार के प्रकाशन के बाद हरकत में आए तहसील प्रशासन ने आदिलपुर गांव निवासी अनाथ किशोरी के जमीन मामले में कार्रवाई की है।

राजस्व अमले ने पैमाइश करवाकर अवैध कब्जाधारक की ओर से की गई बुवाई पर ट्रैक्टर चलवाया और खेत की मेड़बंदी करवाकर किशोरी को कब्जा दिलाया है। इस कार्रवाई से मां-बाप के निधन के बाद अपने ननिहाल में रह रही किशोरी के लिए खेती-किसानी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। किशोरी नंदनी का कहना है कि फसल बुवाई के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था कर रही हैं,  जल्द ही खेत की जुताई करवाकर बुवाई होगी।

 गौरतलब है कि गांव निवासी किशोरी नंदनी जब 13 वर्ष की थी, तभी उसके माता-पिता का देहांत हो गया था। माता-पिता की मौत के बाद पट्टीदारों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसके चलते वह अपने मामा संतोष कुमार के यहां रह रही थीं। शासन के वरासत अभियान में 11 मई 2022 को खतौनी में किशोरी का नाम ही नहीं बल्कि संरक्षक के रूप में जिलाधिकारी दर्ज हुआ लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटा। भरण-पोषण के लिए खतौनी की भूमि पर खेती-किसानी के लिए अधिकारियों की चौखट नाप रही किशोरी का मामला संज्ञान में आने पर अमृत विचार ने इसको प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

यह भी पढ़ें:-Section 144 : लखनऊ में 10 जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू

संबंधित समाचार