बरेली: महंगे रि-एजेंट कहां से आएंगे इसलिए हेल्थ एटीएम से जांचें बंद
बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार शासन प्रयास कर रहा है। बीते माह शासन की ओर से जिला पुरुष व महिला अस्पताल में मरीजों की पैथोलॉजी जांच में सुगमता लाने के लिए हेल्थ एटीएम लगाए गए थे। हैरत की बात तो यह है कि दोनों ही अस्पतालों में इस सुविधा का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सीआईबी मुरादाबाद टीम का ट्रेन में छापा, दो अवैध वेंडर पकड़े
इसका मुख्य कारण यह है कि मशीन को निजी मेडिकल कॉलेज और संस्थाओं की ओर से दान में दिया गया है। मशीन में मरीजों की जांच में उपयोग आने वाला रि-एजेंट लगे हुए हैं। अब इनके खत्म होने के बाद नए रि-एजेंट कहां से खरीदे जाएंगे, इस सवाल में प्रबंधन उलझा हुआ है। इसका कारण है कि शासन की ओर से हेल्थ एटीएम संबंधी खरीद के लिए कोई मद भी निर्धारित नहीं किया गया है। जिस कारण हेल्थ एटीएम मशीन से जांच कराने में प्रबंधन उदासीन बना हुआ है।
पुरुष अस्पताल में एक मरीज की भी नहीं हुई जांच
शासन के आदेश के बाद अमृत विचार, अमृत विचार न्यूज, बरेली न्यूज, हेल्थ एटीएम, पैथोलॉजी, स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास कर करीब एक माह पूर्व ही जिला महिला और पुरुष अस्पताल में मशीन लगा दी थी, लेकिन जिला महिला अस्पताल में अब तक दो मरीजों की जांच हुई है। वहीं पुरुष अस्पताल में एक भी मरीज की जांच मशीन से नहीं की गई है।
वर्जन
अस्पतालों में हेल्थ एटीएम की सुविधा क्यों प्रभावित हो रही हैं, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। वहीं सुविधा जल्द शुरू कराई जाएगी। -डा. बलवीर सिंह, सीएमओ
ये भी पढ़ें- बरेली: गोला के कातिल घूम रहे खुलेआम, SSP से मिला पीड़ित परिवार
